टायर | How to Increase Tyre (Tire) and Tube Life In Hindi

      गाड़ी के टायर और ट्यूब की लाइफ (उम्र) कैसे बढ़ाये? (How to Increase Tyre and Tube Life In Hindi)

• वैसे तो टायर किसी भी वाहन का हो, जिसकी अच्छी प्रकार प्रकार से देखभाल की गई हो, काफी किलोमीटर तक चलता रहता है। 

• बसों के टायर लगभग 1 लाख किलोमीटर और छोटी गाड़ियों के टायर 50-60 हज़ार किलोमीटर तक चल जाते है। 

• यह सिर्फ तभी सम्भव है जब आप टायरों की देखभाल अच्छी प्रकार से करें।आइये, टायरों के रख-रखाव और नुक्सों के बारे में जाने-

                    

1.1ओवर लोडिंग से बचें  (Avoid Overloading)         

• गाड़ी के अंदर उतने ही यात्री बिठायें या माल लोड करें जितनी उनकी वजन (Weight) उठाने की क्षमता हो (गाड़ी के निर्माता के अनुसार)।


How-to-Increase-Tyre-Life-In-Hindi
Increase tyre and tube life

 • यदि बोझ अधिक डाल देंगे तो टायर ज्यादा जल्दी गर्म हो जायेंगे, जिससे उनके अंदर लगी साइड प्लाइज (Plies) ढ़ीली पड़ कर खुल जाएंगी। 

    1.2 गाड़ी में गलत ढंग से माल न लोड करें।
           (Avoid Wrong Loading)

सामान ढोने वाले वाहनों जैसे कि ट्रकों में माल भरते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है कि लोड(वजन) को गाड़ी के सेंटर में रखा जाए न की केवल किसी एक टायर के ऊपर। यदि ऐसा किया जाता है तो गाड़ी का बैलेंस(संतुलन) बिगड़ेगा और वह टायर जिसके ऊपर लोड ज्यादा है वह गर्म होकर जल्दी खराब हो जाएगा। ट्रकों पर माल किस ढंग से लादा जाए यह नीचे चित्र में दिखाया गया है। 

How-to-Increase-Tyre-Life-In-Hindi
Avoid Wrong Loading


      1.3 टायरों में ज्यादा हवा न भरें।                 (Over Inflation Tyre in Hindi)

कई बार ड्राइवर जब गाड़ी में थोड़ा सा ज्यादा बोझ (Weight) डालते है, या वेसे भी, टायर के अंदर आवश्यकता से अधिक हवा भर कर चलाते हैं। 

• टायर में तय मानकों से ज्यादा भरी हुई हवा न तो अधिक बोझ उठाने की क्षमता बढ़ाती है और न ही इससे टायर को अधिक ताकत मिलती है बल्कि टायर में अंदर लगी कॉर्ड को यह कमजोर कर देती है और रोड के झटके भी चेसिस में आने शुरू हो जाते है।

• इसका सबसे गलत प्रभाव जो टायर पर पड़ता है वह है कि टायर ट्रैड (Tread) की जितनी चौड़ाई सड़क पर लगनी चाहिए, हवा ज्यादा होने के कारण उतनी नही लग पाती, जिससे टायर क्राउन (Crown) के बीच वाला हिस्सा ज्यादा और जल्दी घिस जाता है। जैसा कि चित्र में दिखाया गया है। 

Increase Tyre and Tube Life In Hindi
टायरों में हवा का दवाब सही रखे।


      1.4 टायर को कम हवा पर न चलाये                         (Under - Inflation Tyre in Hindi)

• कई बार ड्राइवर लापरवाही से टायर प्रैशर चेक नही कराते हैं या ट्यूब (Tube) के अंदर लगा वॉल्व (valve) धीरे-धीरे लीक होता रहता है ऐसा होने पर टायर ट्रैड (Tyre-Trade) सेन्टर में तो उठी रहती है लेकिन साइडों से सड़क के साथ टच (Touch) करते हुए चलते है और जल्द ही घिस जाते है जबकि बीच वाला भाग जमीन के साथ न लगने के कारण वैसा का वैसा ही रहता है। साथ ही बोझ पड़ने के टायर की साइड की दीवारें (side walls) ज्यादा दबी रहती है जिसके कारण अंदर कॉर्ड्स (Cords) अपनी जगह से खुल जाते है, और टायर बेकार हो जाता है। इसलिए टायर के अंदर उतनी ही हवा भरनी चाहिए जितनी गाड़ी निर्माता का निर्देश हो।



अंडर - इन्फ्लेशन से टायर को कैसे बचाया जाये-       (How to protect Tires from Under-Inflation) -

(1) टायरों के अंदर निर्माता के आदेशानुसार टायर में हवा का प्रैशर रखें।
(2) टायर प्रैशर को रोज चेक करते रहें।
(3) वॉल्व कैप (Valve Cap) को वॉल्व के ऊपर हमेशा टाइट रखें।
(4) अगर टायर के अंदर हल्का - सा एयर प्रेशर ड्राप (air pressure drop) होता है तो उसे खोल कर उसका निरीक्षण (Inspection) करे। ट्यूब के कमजोर होने पर उसे बदल दें और अगर वाल्व लीक (Leak) है तो फ़ौरन बदल दे।
हमेशा याद रखें हवा सस्ती है और टायर महँगा, इसलिए टायर में हवा का प्रेशर चैक करके टायर बचायें। 


1.5  गर्म होने के बावजूद टायरों से हवा न निकाले (Don't bleed air from your tires, even in the hottest temperatures) -

• कई बार जब गाड़ी लम्बा सफर तय करके आती है तो टायर के गर्म होने के कारण ट्यूब के अंदर की हवा का प्रैशर बढ़ जाता है। ड्राइवर नासमझी के कारण इस अधिक प्रैशर को निकाल देते हैं। ऐसा करना बिल्कुल गलत है। कभी भी टायर में से हवा निकालकर उसका प्रैशर ठिक नही करना चाहिए। क्योंकि देखने मे ऐसा आया है कि जितना प्रैशर आप निकलते जाएंगे, तापमान (Temperature) उतना ही बढ़ता जाएगा। यह बढ़ा हुआ तापमान टायर के लिए हानिकारक रहेगा।

आगे पढ़ें 👉1 2 3
{tocify} $title={Table of Contents}
Previous Post Next Post