❤️ CNG full form, CNG mini guide, CNG Benefit and Loss | जानिए CNG की सारी जानकारी

 CNG (सीएनजी) का फुल फॉर्म क्या है? (What is The Full Form of CNG In Hindi?) CNG का क्या मतलब होता है? CNG क्या है?

• CNG का फुल फॉर्म/मतलब 'Compressed Natural Gas' है।
• CNG को हिंदी में 'संपीड़ित प्राकृतिक गैस' कहा जाता है।

• जैसे खनिज ऑयल (Crude Oil) भूमि से प्राप्त होता है तथा उस खनिज ऑयल को शुद्ध करके उसमें से भिन्न पदार्थ जैसे- पेट्रोल , डीजल , केरोसीन ऑयल निकालते हैं उसी तरह यह गैस भी भूमि से प्राप्त होती है यह गैस खनिज ऑयल (Crude Oil) के आसपास के भण्डार क्षेत्र में मिलती हैं।




● CNG को प्राकृतिक गैस क्यो कहते है? (Why is CNG called natural gas? In hindi) 

सीएनजी(CNG) को प्राकृतिक (Natural Gas) गैस इसलिए कहते हैं क्योंकि यह गैस जिस रूप में मिलती है इसे उसी रूप में बिना कोई मिलावट या परिवर्तन किये बिना प्रयोग कर लिया जाता है । 



Click here to find CNG station near you


● सीएनजी(CNG) में किन गैसों का मिश्रण है? सीएनजी(CNG) में मुख्य रूप से कौन सी गैस (gas) होती है? 

•  सीएनजी (CNG) हाइड्रोकार्बन गैसेज तथा वेपर  (Vapour) का मिश्रण है। मीथेन (CH) Compressed करके वाहनों में प्रयोग करते हैं जिसको 200 से 220 बार (200 to 220 kg /cm2 ) का दवाब बढ़ाकर सिलिंडर मे संचित करते है । CNG में मीथेन  (Methane) 80 to 90 % , इथेन 4.5 % , ब्युटेन  (Butane) 0.7 to 0.8 % , प्रोपेन (Propane) 1.7 to2 % तथा अन्य कई गैसें छोटी छोटी मात्रा में मिली होती हैं। CNG में मुख्य मात्रा मीथेन गैस की होती है। 
आगे पढ़े👉1 2 3 
{tocify} $title={Table of Contents}
❤️राम राम जी❤️

Previous Post Next Post