PUC | Pollution test of vehicles is now going to be expensive in Delhi

दिल्ली में अब आने वाले कुछ दिनों में  पॉल्यूशन जांच हो सकती है महंगी!


दिल्ली परिवहन विभाग (DTC) पीयूसी सेंटरों पर गाड़ियों की पॉल्यूशन जांच के रेट बढ़ाने की तयारी कर रहा है जिसके कारण दिल्ली में गाड़ियों की पॉल्यूशन जांच महंगी होने वाली है।

Checking the pollution of vehicles in Delhi will now be expensive
Pollution checking center  


गौर करने वाली बात यह है की पिछले 11 साल से पीयूसी (PUC) जांच के रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है यानी दिल्ली में आखरी बार पीयूसी जांच के रेट नवंबर 2011 को बढ़ाए गए थे, जबकि अन्य कई दैनिक जीवन के साधनों के रेट कई गुना बढ़ गए है। ऐसे में पीयूसी जांच केंद्रों का संचालन डीलरो के लिए कई गुना घाटे का सौदा साबित होता जा रहा है और उनकी लंबे समय से रेट बढ़ाने के मांग रही है।



{tocify} $title={Table of Contents}


दिल्ली में अप्रैल 2023 तक कितने पीयूसी (Polution Under control) जांच केंद्र है :-

दिल्ली में अप्रैल 2023 तक कुल 954 पीयूसी जांच केंद्र है



आखिर दिल्ली में पीयूसी (PUC) जांच के रेट क्यों बढ़ रहे है?

संबंधित अधिकारियों का कहना है की बढ़ती महंगाई दर, उपकरणों की लागत, बढ़ती लेबर रेट और इसके साथ ही ऑयल कंपनिया पेट्रोल पंपों पर PUC सेंटर चलाने की एवज में डीलरो से 10,000 रुपए महीना लेने लगी है। एक सेंटर चलाने में करीब 72 हजार से ज्यादा खर्च आता है, जबकि औसतन इनकम 48-53 हजार रुपए ही हो पाती है इसके चलते डीलरो को लगातार नुकसान झेलना पड़ रहा है और रेट बढ़ाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है।



जानिए दिल्ली में नए रेट क्या होंगे गाड़ियों के PUC जांच के :-

दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सुझाव दिया है की टू व्हीलर्स की पीयूसी जांच के रेट 60 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए, पेट्रोल कार के रेट 80 रुपए बढ़ाकर से 200 रुपए और डीजल की गाड़ियों के रेट 100 रपए से बढ़ाकर 300 रुपए किए जाए।


संबंधित अधिकारियों ने ऐसे भी संकेत दिए है की सभी स्टेकहोल्डर्स से सलाह लेने के बाद पीयूसी जांच के रेट में 25 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाने की संभावना है।
Previous Post Next Post